Relationship Tips: शादी के बाद लड़कों को छोड़ देनी चाहिए यह आदतें, ताकि रिश्तों में न आए दरार

by admin
Relationship Tips: शादी के बाद लड़कों को छोड़ देनी चाहिए यह आदतें, ताकि रिश्तों में न आए दरार
Relationship Tips: शादी के बाद लड़कों को छोड़ देनी चाहिए यह आदतें, ताकि रिश्तों में न आए दरार

[ad_1]

Relationship Tips: विवाह को हमेशा से एक नया आरंभ माना जाता है.ऐसा इसलिए भी माना जाता है क्योंकि इसके बाद वे जीवन के ऐसे हिस्से में प्रवेश करते हैं, जो उनके लिए बिल्कुल नया होता है. शुरुआत से ही इसे लेकर काफी सावधानी रखी जाती है.पति-पत्नी एक-दूसरे को समझने की कोशिश करते हैं, तो साथ ही में अपने अंदर कुछ बदलाव भी लेते  है.कपल को कई समझौते भी करनी पड़ती है. ताकि उनके आपसी रिश्ते में संतुलन, शांति व प्यार बना रहे…
घर पर कम समय बिताना सामान्य तौर तौर पर देखा जाए तो लड़कियों के मुकाबले लड़के घर से ज्यादा बाहर रहते हैं.काम के बाद कलीग या दोस्तों के साथ बाहर जाना, वीकेंड पर कहीं जाने का प्लान बनाना या फिर कोई टूर प्लान करना, ये सब उनके लाइफ को लाइवली बनाने के तरीके होते हैं.
देखा जाए तो इसमें कुछ गलत भी नहीं है. लेकिन शादी के बाद उसको कम करना जरूरी है, नहीं तो पत्नी को अकेलापन महसूस होने लगेगा. अगर आप उनके साथ टाइम स्पेंड न करते हुए पुराने तरीके से ही बाहर ज्यादा रहना जारी रखेंगे. तो ये उनके मन में ये कई तरह के नकारात्मक भावों को जन्म देगा.
रहने के तरीकों में बदलाव जरूर  आपको बता दे कि आज भी ज्यादातर शादीशुदा महिलाएं पति की किस चीज से सबसे ज्यादा परेशान रहती हैं? जवाब है उनके रहने के तरीके से जुड़ी कुछ आदतें.अपना सामान का ख्याल न रखना जैसे जूते उतारकर मोजे कहीं भी फेंक देना, गीला तौलिया बिस्तर पर फेंकना, चीजें फैली हुई छोड़ना आदि-आदि चीजें. पत्नी को परेशान करना .
लड़कों को ये समझना जरूरी हो जाता है कि अब वे बच्चे नहीं रह गए, जिनकी हर चीज को मां ठीक करती थीं. साथी से उन चीजों की अपेक्षा न करें, जो आप अपनी मां से करते थे या करते हैं. वह एक अडल्ट हैं, जो शादीशुदा भी हैं. ऐसे में उन्हें उन कामों को करने से बचना चाहिए, जो पत्नी का जबरन काम बढ़ा दें.
लड़कियों को करीब लाने में कमी लाए यहां बात आती है, लड़कियों से दोस्ती या दुश्मनी की नहीं बल्कि करीब कि की जा रही है. आपकी कोई कितनी ही अच्छी फीमेल फ्रेंड न हो और आप शादी से पहले उसके साथ जैसे भी मस्ती-मजाक करते हुए आए हों, लेकिन शादी के बाद एक सीमा का ख्याल रखना जरूरी हो जाता है. ऐसा नहीं करने पर ये पत्नी के मन में असुरक्षा या शंका का भाव पैदा कर सकता है.
अकेले फैसले न लें आप इंडिपेंडेंट हैं और अपने फैसले खुद ले सकते हैं, लेकिन ये न भूलें कि शादी के बाद आपके फैसलों से आपके साथी व शादीशुदा जिंदगी पर भी असर पड़ेगा. चाहे वह नई प्रॉपर्टी लेने का प्लान हो या फिर जॉब चेंज करने की, अपने पार्टनर से इस बारे में चर्चा जरूर करें. ये चीज आपको और आपके बीच की समझ को भी बेहतर और मजबूत बनाने में मदद करेगी.
​​Bank Jobs 2022: इस बैंक में निकली 190 से ज्यादा पदों पर भर्ती, जानें कितनी मिलेगी सैलरी
​​RBI Jobs 2022: फायर ऑफिसर सहित इन पदों पर होगी भर्ती, 13 जून तक कर सकते हैं आवेदन

Relationship Tips: विवाह को हमेशा से एक नया आरंभ माना जाता है.ऐसा इसलिए भी माना जाता है क्योंकि इसके बाद वे जीवन के ऐसे हिस्से में प्रवेश करते हैं, जो उनके लिए बिल्कुल नया होता है. शुरुआत से ही इसे लेकर काफी सावधानी रखी जाती है.पति-पत्नी एक-दूसरे को समझने की कोशिश करते हैं, तो साथ ही में अपने अंदर कुछ बदलाव भी लेते  है.कपल को कई समझौते भी करनी पड़ती है. ताकि उनके आपसी रिश्ते में संतुलन, शांति व प्यार बना रहे…

घर पर कम समय बिताना 
सामान्य तौर तौर पर देखा जाए तो लड़कियों के मुकाबले लड़के घर से ज्यादा बाहर रहते हैं.काम के बाद कलीग या दोस्तों के साथ बाहर जाना, वीकेंड पर कहीं जाने का प्लान बनाना या फिर कोई टूर प्लान करना, ये सब उनके लाइफ को लाइवली बनाने के तरीके होते हैं.

देखा जाए तो इसमें कुछ गलत भी नहीं है. लेकिन शादी के बाद उसको कम करना जरूरी है, नहीं तो पत्नी को अकेलापन महसूस होने लगेगा. अगर आप उनके साथ टाइम स्पेंड न करते हुए पुराने तरीके से ही बाहर ज्यादा रहना जारी रखेंगे. तो ये उनके मन में ये कई तरह के नकारात्मक भावों को जन्म देगा.

रहने के तरीकों में बदलाव जरूर 
आपको बता दे कि आज भी ज्यादातर शादीशुदा महिलाएं पति की किस चीज से सबसे ज्यादा परेशान रहती हैं? जवाब है उनके रहने के तरीके से जुड़ी कुछ आदतें.अपना सामान का ख्याल न रखना जैसे जूते उतारकर मोजे कहीं भी फेंक देना, गीला तौलिया बिस्तर पर फेंकना, चीजें फैली हुई छोड़ना आदि-आदि चीजें. पत्नी को परेशान करना .

लड़कों को ये समझना जरूरी हो जाता है कि अब वे बच्चे नहीं रह गए, जिनकी हर चीज को मां ठीक करती थीं. साथी से उन चीजों की अपेक्षा न करें, जो आप अपनी मां से करते थे या करते हैं. वह एक अडल्ट हैं, जो शादीशुदा भी हैं. ऐसे में उन्हें उन कामों को करने से बचना चाहिए, जो पत्नी का जबरन काम बढ़ा दें.

लड़कियों को करीब लाने में कमी लाए 
यहां बात आती है, लड़कियों से दोस्ती या दुश्मनी की नहीं बल्कि करीब कि की जा रही है. आपकी कोई कितनी ही अच्छी फीमेल फ्रेंड न हो और आप शादी से पहले उसके साथ जैसे भी मस्ती-मजाक करते हुए आए हों, लेकिन शादी के बाद एक सीमा का ख्याल रखना जरूरी हो जाता है. ऐसा नहीं करने पर ये पत्नी के मन में असुरक्षा या शंका का भाव पैदा कर सकता है.

अकेले फैसले न लें
आप इंडिपेंडेंट हैं और अपने फैसले खुद ले सकते हैं, लेकिन ये न भूलें कि शादी के बाद आपके फैसलों से आपके साथी व शादीशुदा जिंदगी पर भी असर पड़ेगा. चाहे वह नई प्रॉपर्टी लेने का प्लान हो या फिर जॉब चेंज करने की, अपने पार्टनर से इस बारे में चर्चा जरूर करें. ये चीज आपको और आपके बीच की समझ को भी बेहतर और मजबूत बनाने में मदद करेगी.

​​Bank Jobs 2022: इस बैंक में निकली 190 से ज्यादा पदों पर भर्ती, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

​​RBI Jobs 2022: फायर ऑफिसर सहित इन पदों पर होगी भर्ती, 13 जून तक कर सकते हैं आवेदन

[ad_2]

Source link

You may also like