Fathers Day 2022: इन तरीकों से अपने और पापा के बीच के रिश्ते को एक बार और बनाएं बेहतर

by admin
Fathers Day 2022: इन तरीकों से अपने और पापा के बीच के रिश्ते को एक बार और बनाएं बेहतर
Fathers Day 2022: इन तरीकों से अपने और पापा के बीच के रिश्ते को एक बार और बनाएं बेहतर

[ad_1]

फादर्स डे: फादर्स डे(Fathers Day) एक बार और मौका लेकर आया है कि आप पापा के साथ वो बचपन वाले रिश्ते(Relation) को एक बार फिर वैसा ही मोड़ दे पाएं. अगर आप भी इस मौके की तलाश में थें तो ये आप ही के लिए खबर है. जी हां, आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप पापा को उनके करीब और उन्हें अपने करीब ला सकते हैं. कैसे आप उन्हें अपनी दिल की बात बता सकते हैं और अपने मन के इमोशन को शेयर कर सकते हैं. वैसे तो बच्चे अपनी मां से ही दिल की बात शेयर कर पाते हैं पर इन टिप्स के जरिए आप अपने साथ पापा के रिश्ते को और भी मजबूत बना पाएंगे. आइए जानें कैसे.
-आप पापा से एक काॅमन टाॅपिक पर बात कर सकते हैं जिसमें उनका और आपका दोनों का ही इंठरेस्ट हो. चाहे वो खेल की हो, पाॅलिटिक्स की या फिर रोजमर्रा की बातें. ऐसा करने से आप दोनों के रिश्ते और भी मजबूत होंगे क्योंकि आप दोनों एक दूसरे के विचार से अवगत होंगे.
-समय निकाल कर पापा के साथ वाॅक पर या काॅफी टेबल पर एक साथ बैठें. एक समय जरूर डिसाइड कर लें ताकि वो सिर्फ आपका और उनका ही समय हो. किसी भी रिश्ते को क्वालिटी टाइम की बहुत जरूरत होती है चाहे वो खून का ही रिश्ता क्यों ना हो.
-पापा के साथ उन चीजों में टाइम स्पेंड करें जो उन्हें पसंद हो. जैसे वाॅक पर जाना, गाना सुनना या फिर कैरम या किसी खेल को खेलना आदि. आप उनसे कुछ कुछ समय पर पूछा करें कि पापा चले कैरम खैले या ऐसी किसी भी चीज के बारे में जिनमें उनका इंटरेस्ट हो.
-आप पापा से शेयर करें कि आपने आगे के लिए क्या सोचा है, आप क्या करना चाहते हैं और भी ऐसी कई बाते जो आपके करियर से जुड़ी हो. इससे वह आपके बारे में जान सकेंगे कि और अपने आपको वह आपके करीब महसूस करेंगे.
-अगर आपको कोई परेशानी है तो आप पापा से शेयर करें हो सकें उनके पास एक्सपेरियंस है तो वह उस समस्या का कोई हल निकाल सकें.
-एक दूसरे का किसी भी समस्या में दें साथ. इससे आपके और उनके रिश्ते में और भी मजबूती आएगी. और आपका समर्थन भी उनको मिल पाएगा.
-आप पापा को थैंक्स कह सकते हैं ताकि उनको अच्छा लगे. उन्होंने ऐसा कछ आपके लिए किया और आपको पसंद आया तो धन्यवाद कहने से पीछे नहीं हटे. उन्हें अच्छा लगेगा कि आपने उनके काम को मायने दिया.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें-Health Care Tips: बाॅडी में पानी की कमी के कारण हो सकती हैं ये समस्याएं, हो जाएं अलर्ट
Grapefruit Benefits: इस फल के सेवन से घट सकता है वजन, जानें सेहत के लिए इनमें और कौन सी छुपी हैं खूबियां

फादर्स डे: फादर्स डे(Fathers Day) एक बार और मौका लेकर आया है कि आप पापा के साथ वो बचपन वाले रिश्ते(Relation) को एक बार फिर वैसा ही मोड़ दे पाएं. अगर आप भी इस मौके की तलाश में थें तो ये आप ही के लिए खबर है. जी हां, आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप पापा को उनके करीब और उन्हें अपने करीब ला सकते हैं. कैसे आप उन्हें अपनी दिल की बात बता सकते हैं और अपने मन के इमोशन को शेयर कर सकते हैं. वैसे तो बच्चे अपनी मां से ही दिल की बात शेयर कर पाते हैं पर इन टिप्स के जरिए आप अपने साथ पापा के रिश्ते को और भी मजबूत बना पाएंगे. आइए जानें कैसे.

-आप पापा से एक काॅमन टाॅपिक पर बात कर सकते हैं जिसमें उनका और आपका दोनों का ही इंठरेस्ट हो. चाहे वो खेल की हो, पाॅलिटिक्स की या फिर रोजमर्रा की बातें. ऐसा करने से आप दोनों के रिश्ते और भी मजबूत होंगे क्योंकि आप दोनों एक दूसरे के विचार से अवगत होंगे.

-समय निकाल कर पापा के साथ वाॅक पर या काॅफी टेबल पर एक साथ बैठें. एक समय जरूर डिसाइड कर लें ताकि वो सिर्फ आपका और उनका ही समय हो. किसी भी रिश्ते को क्वालिटी टाइम की बहुत जरूरत होती है चाहे वो खून का ही रिश्ता क्यों ना हो.

-पापा के साथ उन चीजों में टाइम स्पेंड करें जो उन्हें पसंद हो. जैसे वाॅक पर जाना, गाना सुनना या फिर कैरम या किसी खेल को खेलना आदि. आप उनसे कुछ कुछ समय पर पूछा करें कि पापा चले कैरम खैले या ऐसी किसी भी चीज के बारे में जिनमें उनका इंटरेस्ट हो.

-आप पापा से शेयर करें कि आपने आगे के लिए क्या सोचा है, आप क्या करना चाहते हैं और भी ऐसी कई बाते जो आपके करियर से जुड़ी हो. इससे वह आपके बारे में जान सकेंगे कि और अपने आपको वह आपके करीब महसूस करेंगे.

-अगर आपको कोई परेशानी है तो आप पापा से शेयर करें हो सकें उनके पास एक्सपेरियंस है तो वह उस समस्या का कोई हल निकाल सकें.

-एक दूसरे का किसी भी समस्या में दें साथ. इससे आपके और उनके रिश्ते में और भी मजबूती आएगी. और आपका समर्थन भी उनको मिल पाएगा.

-आप पापा को थैंक्स कह सकते हैं ताकि उनको अच्छा लगे. उन्होंने ऐसा कछ आपके लिए किया और आपको पसंद आया तो धन्यवाद कहने से पीछे नहीं हटे. उन्हें अच्छा लगेगा कि आपने उनके काम को मायने दिया.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

ये भी पढ़ें-Health Care Tips: बाॅडी में पानी की कमी के कारण हो सकती हैं ये समस्याएं, हो जाएं अलर्ट

Grapefruit Benefits: इस फल के सेवन से घट सकता है वजन, जानें सेहत के लिए इनमें और कौन सी छुपी हैं खूबियां

[ad_2]

Source link

You may also like