Happy Fathers Day 2022 Wishes: फादर्स डे पर ये 10 मैसेज भेजकर पिता को दें शुभकामनाएं

by admin
Happy Fathers Day 2022 Wishes: फादर्स डे पर ये 10 मैसेज भेजकर पिता को दें शुभकामनाएं
Happy Fathers Day 2022 Wishes: फादर्स डे पर ये 10 मैसेज भेजकर पिता को दें शुभकामनाएं

[ad_1]

Fathers Day 2022: हमने ईश्वर को भी परम पिता कहा, यानी जो सबसे ऊपर है वो पिता है. इस साल फादर्स डे 19 जून 2022 को मनाया जाएगा. ये दिन पिता को समर्पित है. पिता की परिभाषा शब्दों में बयां करना मुश्किल है. लेकिन फादर्स डे के मौके पर आप ये शुभकामना संदेश पिता को भेजकर उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं.
बच्चों का हर दु:ख जो खुद सहते हैं,भगवान की उस प्रतिमा को पिता कहते हैं.

यूं तो मैंने बुलंदियों के हर निशान को छुआ,जब पापा ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ.

दो पल की ख़ुशी के लिये,ना जाने क्या क्या कर जाता है,एक पिता ही होता है, बच्चो की खुशियों के लिये अंगारों पर चल जाता है.

प्यारे पापा, सच्चे पापा,बच्चों संग बच्चे पापा,करते हैं पूरी हर इच्छा, मेरे सबसे अच्छे पापा.

हजारों की भीड़ में भी पहचान जाते हैं,पापा कुछ कहे बिना ही सब जान जाते हैं.

जेब खाली हो फिर भी मना नहीं करते देखा,मैंने पापा से अमीर इंसान कभी नहीं देखा.
पिता का रुतबा रब के समान है,पिता की उंगली थामे चले तो रास्ता भी आसान है.

पिता की मौजूदगी सूरज की तरह है,ये न हो तो जीवन में अंधेरा छा जाता है.

बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है,किसी शख्स के वजूद की पिता ही पहली पहचान है.
पिता के साथ में सुकून मिलता है,जिंदगी खुशनुमा लगती है,जीने का जुनून मिलता है.

Krishna Morpankh: श्रीकृष्ण मुकुट में क्यों लगाते हैं मोरपंख, जानें ये 3 वजह
Fathers Day 2022 : राजा शांतनु ने पुत्र ‘भीष्म’ की इस बात से खुश होकर दिया था ये अनोखा वरदान, जानें पिता-पुत्र की ये विशेष कथा

Fathers Day 2022: हमने ईश्वर को भी परम पिता कहा, यानी जो सबसे ऊपर है वो पिता है. इस साल फादर्स डे 19 जून 2022 को मनाया जाएगा. ये दिन पिता को समर्पित है. पिता की परिभाषा शब्दों में बयां करना मुश्किल है. लेकिन फादर्स डे के मौके पर आप ये शुभकामना संदेश पिता को भेजकर उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं.

बच्चों का हर दु:ख जो खुद सहते हैं,
भगवान की उस प्रतिमा को पिता कहते हैं.


यूं तो मैंने बुलंदियों के हर निशान को छुआ,
जब पापा ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ.


दो पल की ख़ुशी के लिये,ना जाने क्या क्या कर जाता है,
एक पिता ही होता है, बच्चो की खुशियों के लिये अंगारों पर चल जाता है.


प्यारे पापा, सच्चे पापा,बच्चों संग बच्चे पापा,
करते हैं पूरी हर इच्छा, मेरे सबसे अच्छे पापा.


हजारों की भीड़ में भी पहचान जाते हैं,
पापा कुछ कहे बिना ही सब जान जाते हैं.

जेब खाली हो फिर भी मना नहीं करते देखा,
मैंने पापा से अमीर इंसान कभी नहीं देखा.

पिता का रुतबा रब के समान है,
पिता की उंगली थामे चले तो रास्ता भी आसान है.


पिता की मौजूदगी सूरज की तरह है,
ये न हो तो जीवन में अंधेरा छा जाता है.


बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है,
किसी शख्स के वजूद की पिता ही पहली पहचान है.

पिता के साथ में सुकून मिलता है,
जिंदगी खुशनुमा लगती है,जीने का जुनून मिलता है.


Krishna Morpankh: श्रीकृष्ण मुकुट में क्यों लगाते हैं मोरपंख, जानें ये 3 वजह

Fathers Day 2022 : राजा शांतनु ने पुत्र ‘भीष्म’ की इस बात से खुश होकर दिया था ये अनोखा वरदान, जानें पिता-पुत्र की ये विशेष कथा

[ad_2]

Source link

You may also like