Fashion Tips: अपने नेकलाइन के अनुसार चुनें ज्वेलरी, दिखेंगी खूबसूरत

by admin
Fashion Tips: अपने नेकलाइन के अनुसार चुनें ज्वेलरी, दिखेंगी खूबसूरत
Fashion Tips: अपने नेकलाइन के अनुसार चुनें ज्वेलरी, दिखेंगी खूबसूरत

[ad_1]

महिलाएं अपनी आउटफिट को ध्यान में रखकर ही अपनी ज्वेलरी को चुनती हैं. ऐसे में कई बार महिलाएं ज्वेलरी चुनने में गलती भी कर देती हैं. ऐसा ज्यादातर तब होता है जब समझ में नहीं आता कि नेकलाइन के साथ किस तरह की ज्वेलरी पहननी चाहिए. इसी वजह से हम आपके लिए लेकर आ गए हैं ऐसी टिप्स जो कि आपकी मदद करेंगी अपनी नेकलाइन के अनुसार ज्वेलरी को चुनने में. तो चलिए जानते हैं की कौन-कौन से ट्रेंडिंग नेकलाइन को आप ट्राई कर सकती हैं.
कॉलर नेक-कॉलर नेक लाइन ब्लाउज काफी सालों से ट्रेंडिंग है. आप अपने प्लेन कॉलर वाले ब्लाउज को स्टाइलिश बनाने के लिए जोड़ने के लिए लेयर्ड नेकलेस या फिर चेन के साथ इसको पेयर कर सकती है.
टर्टल नेक-यह ज्यादातर सर्दियों में ट्रेंड करता है, लेकिन आप इसको किसी भी मौसम में पहन सकती हैं. अगर आप टर्टल नेक को चूज़  कर रही हैं तो फिर इसके साथ ऐसी ज्वेलरी पहने जो आपके गले पर सारा ध्यान ना खींचे. अगर आप चोकर या फिर हैवी सेट पहनेंगी तो आपका लुक बहुत भरा लगेगा. इसके बजाय आप लॉन्ग पेंडेंट या फिर लेयर्ड नेकलेस पहन सकती है.
हाई राउंड नेक-अगर आप ऐसे ब्लाउज पहन रही हैं तो आप हेवी स्टड इयररिंग्स को चूस कर सकती है. बड़े अवसरों के लिए नेकलाइन के सटीक आकार में हार जैसे कॉलर या बिब आपके पूरे लुक को काफी अच्छा लुक देता है. अगर आप का ब्लाउज प्लेन है तो लोंग चेन को ज़रूर चुनें .
डीप वी-नेक-डीप वी-नेकलाइन्स  आपके लिए काफी अच्छा लुक क्रिएट कर सकती है. यह फुलर नेकलेस, शॉर्ट नेकलेस या फिर स्टेटमेंट ज्वेलरी पर अच्छा काम करती है. ऐसे ज्वेलरी आपकी नेकलाइन को सुंदर बनाती है. इसके साथ ही आप लॉन्ग एंगुलर पेंडेंट भी  नेक ब्लाउज के साथ  पेयर कर सकती है.
ये भी पढ़ें-
Disadvantage of Mehendi: क्या आप भी बालों में देर तक लगाते हैं मेहंदी? हो जाएं सावधान, जानें कारण
Skin Care Tips: मुलायम स्किन पाने के लिए रात में सोने से पहले फॉलो करें ये रूटीन


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


 

महिलाएं अपनी आउटफिट को ध्यान में रखकर ही अपनी ज्वेलरी को चुनती हैं. ऐसे में कई बार महिलाएं ज्वेलरी चुनने में गलती भी कर देती हैं. ऐसा ज्यादातर तब होता है जब समझ में नहीं आता कि नेकलाइन के साथ किस तरह की ज्वेलरी पहननी चाहिए. इसी वजह से हम आपके लिए लेकर आ गए हैं ऐसी टिप्स जो कि आपकी मदद करेंगी अपनी नेकलाइन के अनुसार ज्वेलरी को चुनने में. तो चलिए जानते हैं की कौन-कौन से ट्रेंडिंग नेकलाइन को आप ट्राई कर सकती हैं.

कॉलर नेक-कॉलर नेक लाइन ब्लाउज काफी सालों से ट्रेंडिंग है. आप अपने प्लेन कॉलर वाले ब्लाउज को स्टाइलिश बनाने के लिए जोड़ने के लिए लेयर्ड नेकलेस या फिर चेन के साथ इसको पेयर कर सकती है.

टर्टल नेक-यह ज्यादातर सर्दियों में ट्रेंड करता है, लेकिन आप इसको किसी भी मौसम में पहन सकती हैं. अगर आप टर्टल नेक को चूज़  कर रही हैं तो फिर इसके साथ ऐसी ज्वेलरी पहने जो आपके गले पर सारा ध्यान ना खींचे. अगर आप चोकर या फिर हैवी सेट पहनेंगी तो आपका लुक बहुत भरा लगेगा. इसके बजाय आप लॉन्ग पेंडेंट या फिर लेयर्ड नेकलेस पहन सकती है.

हाई राउंड नेक-अगर आप ऐसे ब्लाउज पहन रही हैं तो आप हेवी स्टड इयररिंग्स को चूस कर सकती है. बड़े अवसरों के लिए नेकलाइन के सटीक आकार में हार जैसे कॉलर या बिब आपके पूरे लुक को काफी अच्छा लुक देता है. अगर आप का ब्लाउज प्लेन है तो लोंग चेन को ज़रूर चुनें .

डीप वी-नेक-डीप वी-नेकलाइन्स  आपके लिए काफी अच्छा लुक क्रिएट कर सकती है. यह फुलर नेकलेस, शॉर्ट नेकलेस या फिर स्टेटमेंट ज्वेलरी पर अच्छा काम करती है. ऐसे ज्वेलरी आपकी नेकलाइन को सुंदर बनाती है. इसके साथ ही आप लॉन्ग एंगुलर पेंडेंट भी  नेक ब्लाउज के साथ  पेयर कर सकती है.

ये भी पढ़ें-

Disadvantage of Mehendi: क्या आप भी बालों में देर तक लगाते हैं मेहंदी? हो जाएं सावधान, जानें कारण

Skin Care Tips: मुलायम स्किन पाने के लिए रात में सोने से पहले फॉलो करें ये रूटीन

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

 

[ad_2]

Source link

You may also like