इन उपायों को अपनाकर ऑयली स्किन की समस्या को करें दूर

by admin
इन उपायों को अपनाकर ऑयली स्किन की समस्या को करें दूर
इन उपायों को अपनाकर ऑयली स्किन की समस्या को करें दूर

[ad_1]

अधिकतर महिलाओं की स्किन ऑयली देखने को मिलती है. जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है उनके चेहरे पर पिंपल्स और एक्ने की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है. ऐसे ऑयली स्किन को ठीक करने के लिए लोग बाहर के कई प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उससे कुछ फायदा नहीं होता है तो ऐसे में आप अपने घर में मौजूद सामग्री से अपनी ऑयली स्किन की समस्या दूर कर सकते हैं. 
क्लीजिंगक्लीजिंग की सामग्री-

ऑलिव ऑयल , सनफ्लावर 
1/4 कप लिक्विड ऑर्गेनिक सोप
8 बूंद एसेंशियल ऑयल
1/4 कप कैमोमाइल टी ब्रीयूड और कूल्ड
विटामिन-ई

क्लीजिंग करने की विधि
1- होममेड क्लींजर बनाने के लिए आपको बोटैनिकल ऑयल जैसे ऑलिव ऑयल, सनफ्लावर और ग्रीन टी और जैस्मीन और विटामिन ई या सी की आवश्यकता होगी.
2- अब एक बाउल में 1/4 कप लिक्विड ऑर्गेनिक सोप, 1/4 कप कैमोमाइल टी ब्रीयूड और कूल्ड, 3/4 चम्मच ऑलिव ऑयल, 8 बूंद एसेंशियल ऑयल और विटामिन ई की कुछ बूंदें मिलाएं.
3- इसके बाद इसे एक बोतल में स्टोर कर लें अब जब भी आपको अपने चेहरे को क्लीन करना हो तो आप इस होममेड क्लींजर का इस्तेमाल कर सकती हैं.
स्क्रबस्क्रब की सामग्री-

½ चम्मच नींबू का रस
एक चम्मच ऑलिव ऑयल
एक चम्मच शहद 
कप ग्रैनुअल शुगर

स्क्रब करने की विधि-
1- स्क्रब बनाने के लिए एक बाउल में ऑलिव ऑयल और नींबू का डालें इसके बाद इसमें शहद डालकर अच्छे से मिला लें.
2- यह पेस्ट गाढ़ा होना चाहिए, फिर इसमें ग्रैनुअल शुगर मिला लें.
3- अब अपने चेहरे पर इसे अच्छे से रब कर लें.
टोनरटोनर सामग्री-

2 ग्रीन टी बैग 
1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
1 कप पानी

टोनर बनाने की विधि-
1- टोनर बनाने के लिए आपको 2 ग्रीन टी बैग, 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल और 1 कप पानी चाहिए होगा.
2- अब सबसे पहले ग्रीन टी को एक कप गरम पानी में करीब 5 मिनट के लिए भिगो दें. जब यह ठंडा हो जाए तब टी बैग्स को हटा लें.
3- अब ग्रीन टी में एक चम्मच एलोवेरा जेल डालें. इसे अच्छे तरह से मिला लें.
4- ग्रीन टी और एलोवेरा से बने इस टोनर को किसी स्प्रे बोतल में स्टोर कर लें.
5- टोनर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने चेहरे को धोएं. 6- फिर कॉटन पैड का उपयोग करके अपने चेहरे और गर्दन पर टोनर लगाएं. 7- जब टोनर सूख जाए तब अपनी त्वचा पर मॉइस्चराइजर लगाएं.
फेसमास्कफेसमास्क की सामग्री-

पका हुआ केला
½ छोटा चम्मच दालचीनी पाउडर
2 बड़ा चम्मच कच्चा शहद

फेसमास्क बनाने की विधि-Ski
1- पके हुए केले से फेस मास्क बनाने के लिए सबसे पहले केले को अच्छे से मैश कर लें.
2- फिर इसमें 2 बड़ा चम्मच कच्चा शहद और ½ छोटा चम्मच दालचीनी पाउडर डालें और सभी चीजों को अच्छे से मिला लें.
3- अब केले के मास्क को अपने चेहरे पर अच्छे से लगा लें और करीब 10 मिनट तक सेट होने के लिए छोड़ दें.
4- मास्क के सूखने के बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें.
ये भी पढ़ें: गर्मियों में चेहरे को ठंडक देंगे ये फेस पैक, इस तरह लगाएं

अधिकतर महिलाओं की स्किन ऑयली देखने को मिलती है. जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है उनके चेहरे पर पिंपल्स और एक्ने की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है. ऐसे ऑयली स्किन को ठीक करने के लिए लोग बाहर के कई प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उससे कुछ फायदा नहीं होता है तो ऐसे में आप अपने घर में मौजूद सामग्री से अपनी ऑयली स्किन की समस्या दूर कर सकते हैं. 

क्लीजिंग
क्लीजिंग की सामग्री-

  • ऑलिव ऑयल , सनफ्लावर 
  • 1/4 कप लिक्विड ऑर्गेनिक सोप
  • 8 बूंद एसेंशियल ऑयल
  • 1/4 कप कैमोमाइल टी ब्रीयूड और कूल्ड
  • विटामिन-ई

क्लीजिंग करने की विधि

1- होममेड क्लींजर बनाने के लिए आपको बोटैनिकल ऑयल जैसे ऑलिव ऑयल, सनफ्लावर और ग्रीन टी और जैस्मीन और विटामिन ई या सी की आवश्यकता होगी.

2- अब एक बाउल में 1/4 कप लिक्विड ऑर्गेनिक सोप, 1/4 कप कैमोमाइल टी ब्रीयूड और कूल्ड, 3/4 चम्मच ऑलिव ऑयल, 8 बूंद एसेंशियल ऑयल और विटामिन ई की कुछ बूंदें मिलाएं.

3- इसके बाद इसे एक बोतल में स्टोर कर लें अब जब भी आपको अपने चेहरे को क्लीन करना हो तो आप इस होममेड क्लींजर का इस्तेमाल कर सकती हैं.

स्क्रब
स्क्रब की सामग्री-

  • ½ चम्मच नींबू का रस
  • एक चम्मच ऑलिव ऑयल
  • एक चम्मच शहद 
  • कप ग्रैनुअल शुगर

स्क्रब करने की विधि-

1- स्क्रब बनाने के लिए एक बाउल में ऑलिव ऑयल और नींबू का डालें इसके बाद इसमें शहद डालकर अच्छे से मिला लें.

2- यह पेस्ट गाढ़ा होना चाहिए, फिर इसमें ग्रैनुअल शुगर मिला लें.

3- अब अपने चेहरे पर इसे अच्छे से रब कर लें.

टोनर
टोनर सामग्री-

  • 2 ग्रीन टी बैग 
  • 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
  • 1 कप पानी

टोनर बनाने की विधि-

1- टोनर बनाने के लिए आपको 2 ग्रीन टी बैग, 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल और 1 कप पानी चाहिए होगा.

2- अब सबसे पहले ग्रीन टी को एक कप गरम पानी में करीब 5 मिनट के लिए भिगो दें. जब यह ठंडा हो जाए तब टी बैग्स को हटा लें.

3- अब ग्रीन टी में एक चम्मच एलोवेरा जेल डालें. इसे अच्छे तरह से मिला लें.

4- ग्रीन टी और एलोवेरा से बने इस टोनर को किसी स्प्रे बोतल में स्टोर कर लें.

5- टोनर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने चेहरे को धोएं.
 
6- फिर कॉटन पैड का उपयोग करके अपने चेहरे और गर्दन पर टोनर लगाएं.
 
7- जब टोनर सूख जाए तब अपनी त्वचा पर मॉइस्चराइजर लगाएं.

फेसमास्क
फेसमास्क की सामग्री-

  • पका हुआ केला
  • ½ छोटा चम्मच दालचीनी पाउडर
  • 2 बड़ा चम्मच कच्चा शहद

फेसमास्क बनाने की विधि-Ski

1- पके हुए केले से फेस मास्क बनाने के लिए सबसे पहले केले को अच्छे से मैश कर लें.

2- फिर इसमें 2 बड़ा चम्मच कच्चा शहद और ½ छोटा चम्मच दालचीनी पाउडर डालें और सभी चीजों को अच्छे से मिला लें.

3- अब केले के मास्क को अपने चेहरे पर अच्छे से लगा लें और करीब 10 मिनट तक सेट होने के लिए छोड़ दें.

4- मास्क के सूखने के बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें.

ये भी पढ़ें: गर्मियों में चेहरे को ठंडक देंगे ये फेस पैक, इस तरह लगाएं

[ad_2]

Source link

You may also like