[ad_1]
Travel Checklist: समर वेकेशन को मजेदार और यादगार बनाना चाहते हैं तो अपने बैगपैक में कुछ जरूरी सामान रखना बिल्कुल ना भूलें. ये सामान आपके ट्रैवल में बेहद यूजफुल हैं और इनको साथ ले जाने पर आप बीमार पड़ने से बचे रहेंगे. ये सामान कई बार किसी अट्रैक्शन पर वेटिंग होने पर चिड़चिड़ाहट से भी बचायेंगे, आपको हैप्पी रखेंगे और ट्रिप एंजॉयबल बना देंगे.
1-हैट, सनग्लास और सनस्क्रीनतेज धूप आपको बीमार ना कर दे इसके लिये घर से ही एक कॉटन का हैट या कैप, बढ़िया क्वालिटी के सनग्लास और सनस्क्रीन लेकर चलें. ट्रैवलिंग के दौरान ये सामान आपको बहुत आराम देंगे. हालांकि ये सब सामान लोकर मार्केट में मिल जाते हैं लेकिन कई बार कैप सिंथेटिक कपड़े के बने होते हैं और सनग्लास भी अच्छी क्वालिटी के नहीं होते जिससे धूप से बचाव नहीं होता
2-मेडिकल किट गर्मी में तबियत खराब हो जाये या कोई छोटी-मोटी चोट लगने पर मेडिकल स्टोर के चक्कर ना काटने पड़े इसके लिये कॉम्पैक्ट मेडिकल किट साथ रखें. इसमें आप पेरासिटामोल, पेनकिलर, स्किन क्रीम, एक बैंडएड ले जा सकते हैं. साथ ही इस किट में मॉस्किटो रेपलेंट या क्रीम रख सकते हैं
3-ग्लूकोज वाटर गर्मी में घूमने जा रहे हैं तो डिहाइड्रेशन ना हो इसके लिये बेहद जरूरी है ग्लूकोज . आप घर से ही पैकेट खरीदकर बॉटल में मिक्स कर लें. इससे पसीना निकलने पर भी आप हाइड्रेटेड रहेंगे और प्यास लगने पर खुले जूस वगैरा पीने से बचे रहें.
4-ड्राई फूडघूमने के दौरान कई बार अट्रैक्शन्स पर उम्मीद से ज्यादा देर हो जाती है ऐसे में ज्यादा देर खाली पेट रहने से एसिडिटी या वीकनेस लगने लगती है. अगर आप बहुत ज्यादा बाहर का खाना अवॉइड करते हैं तो पर्स में बिस्किट और ड्राई स्नैक्स जैसे ड्राई फ्रूट्, चना ये सब साथ रख सकते हैं. इनसे भूख भी नहीं लगती और हेल्थ भी सही रहेगी
5-पावर बैंकफोन की बैटरी कितना भी फुल करें लेकिन कई बार लगातार यूज होने पर, फोटो क्लिक करने की वजह से ड्रेन आउट होने लगती है. फोन से कई बार ट्रांजेक्शन भी होते हैं ऐसे में बैटरी कम होने पर खीज बढ़ सकती है. ट्रैवलिंग में कई बार चार्जिंग पॉइंट नहीं मिलता ऐसे में अपने बैग में पावर बैंक को चार्ज करके जरूर ले जायें.
ये भी पढ़ें: Fashion Tips: हाई-वेस्ट जींस को इस तरह करें कैरी, आप दिखेंगी सबसे Stylish
Travel Checklist: समर वेकेशन को मजेदार और यादगार बनाना चाहते हैं तो अपने बैगपैक में कुछ जरूरी सामान रखना बिल्कुल ना भूलें. ये सामान आपके ट्रैवल में बेहद यूजफुल हैं और इनको साथ ले जाने पर आप बीमार पड़ने से बचे रहेंगे. ये सामान कई बार किसी अट्रैक्शन पर वेटिंग होने पर चिड़चिड़ाहट से भी बचायेंगे, आपको हैप्पी रखेंगे और ट्रिप एंजॉयबल बना देंगे.
1-हैट, सनग्लास और सनस्क्रीन
तेज धूप आपको बीमार ना कर दे इसके लिये घर से ही एक कॉटन का हैट या कैप, बढ़िया क्वालिटी के सनग्लास और सनस्क्रीन लेकर चलें. ट्रैवलिंग के दौरान ये सामान आपको बहुत आराम देंगे. हालांकि ये सब सामान लोकर मार्केट में मिल जाते हैं लेकिन कई बार कैप सिंथेटिक कपड़े के बने होते हैं और सनग्लास भी अच्छी क्वालिटी के नहीं होते जिससे धूप से बचाव नहीं होता
2-मेडिकल किट
गर्मी में तबियत खराब हो जाये या कोई छोटी-मोटी चोट लगने पर मेडिकल स्टोर के चक्कर ना काटने पड़े इसके लिये कॉम्पैक्ट मेडिकल किट साथ रखें. इसमें आप पेरासिटामोल, पेनकिलर, स्किन क्रीम, एक बैंडएड ले जा सकते हैं. साथ ही इस किट में मॉस्किटो रेपलेंट या क्रीम रख सकते हैं
3-ग्लूकोज वाटर
गर्मी में घूमने जा रहे हैं तो डिहाइड्रेशन ना हो इसके लिये बेहद जरूरी है ग्लूकोज . आप घर से ही पैकेट खरीदकर बॉटल में मिक्स कर लें. इससे पसीना निकलने पर भी आप हाइड्रेटेड रहेंगे और प्यास लगने पर खुले जूस वगैरा पीने से बचे रहें.
4-ड्राई फूड
घूमने के दौरान कई बार अट्रैक्शन्स पर उम्मीद से ज्यादा देर हो जाती है ऐसे में ज्यादा देर खाली पेट रहने से एसिडिटी या वीकनेस लगने लगती है. अगर आप बहुत ज्यादा बाहर का खाना अवॉइड करते हैं तो पर्स में बिस्किट और ड्राई स्नैक्स जैसे ड्राई फ्रूट्, चना ये सब साथ रख सकते हैं. इनसे भूख भी नहीं लगती और हेल्थ भी सही रहेगी
5-पावर बैंक
फोन की बैटरी कितना भी फुल करें लेकिन कई बार लगातार यूज होने पर, फोटो क्लिक करने की वजह से ड्रेन आउट होने लगती है. फोन से कई बार ट्रांजेक्शन भी होते हैं ऐसे में बैटरी कम होने पर खीज बढ़ सकती है. ट्रैवलिंग में कई बार चार्जिंग पॉइंट नहीं मिलता ऐसे में अपने बैग में पावर बैंक को चार्ज करके जरूर ले जायें.
ये भी पढ़ें: Fashion Tips: हाई-वेस्ट जींस को इस तरह करें कैरी, आप दिखेंगी सबसे Stylish
[ad_2]
Source link